Monday, January 16, 2017

TARJUMA E QURAN - Al Quran 5:106

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

اسلام عليكم ورحمة الله وبركات

TARJUMA E QURAN
Surah Number: 005 of 114
Surah Name: AL MA'IDAH meaning THE FOOD.
Aayat Number: 106 of 120

क़ुरआन ए पाक के तर्जुमे को बगैर वज़ू न छुए, पढ़ सकते है.
Translation of the Holy Quran without Wuzu is Readable without Touching.

अल-माइदा: 106
ऐ ईमान लानेवालों! जब तुममें से किसी की मृत्यु का समय आ जाए तो वसीयत के समय तुममें से दो न्यायप्रिय व्यक्ति गवाह हों, या तुम्हारे ग़ैर लोगों में से दूसरे दो व्यक्ति गवाह बन जाएँ, यह उस समय कि यदि तुम कहीं सफ़र में गए हो और मृत्यु तुमपर आ पहुँचे। यदि तुम्हें कोई सन्देह हो तो नमाज़ के पश्चात उन दोनों को रोक लो, फिर वे दोनों अल्लाह की क़समें खाएँ कि "हम इसके बदले कोई मूल्य स्वीकार करनेवाले नहीं हैं चाहे कोई नातेदार ही क्यों न हो और न हम अल्लाह की गवाही छिपाते है। निस्सन्देह ऐसा किया तो हम गुनाहगार ठहरेंगे।"

Al-Ma'idah: 106
O you who have believed, testimony [should be taken] among you when death approaches one of you at the time of bequest -  [that of] two just men from among you or two others from outside if you are traveling through the land and the disaster of death should strike you. Detain them after the prayer and let them both swear by Allah if you doubt [their testimony, saying], "We will not exchange our oath for a price, even if he should be a near relative, and we will not withhold the testimony of Allah . Indeed, we would then be of the sinful."

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402