Showing posts with label Muharram. Show all posts
Showing posts with label Muharram. Show all posts

Friday, October 28, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 041

💚इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो ता'आला अन्हु) से सच्ची मुहब्बत💚

अगर हम इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) से सच्ची मुहब्बत का दावा करते है, तो आपकी ज़िन्दगी के बारे में ज़रा सा जानना या थोड़े आंसू बहाना काफी नहीं है. अगर हमारे दिलो में
उनके लिए सच्ची मुहब्बत है तो हमे उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए. हमे अपने आप को उन सब से दूर कर देना चाहिए जो उन्हें नापसंद थी और झूठ, छल, लालच, दुनिया की मुहब्बत, शराब, व्यभिचार, क़ज़ा होने वाली नमाज़ों से जिहाद करना चाहिए. और हमें वो सब खूबी इख्तियार करनी चाहिए जो अल्लाह त'आला और उसके प्यारे रसूल (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को राज़ी करे.

ये हमारी तरफ से हमारे रब के लिए सही पेशकश होगी. और इसी तरह क़ुरबानी का सही मक़सद पूरा होगा. मैं अल्लाह से दुआ करता हू और उम्मीद करता हू की हम उन्हें राज़ी करे और इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का मिशन आगे बढ़ाये.

🔚🔚🔚

मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता के बारे में यह आखिरी पोस्ट था. सारे मैसेजो को पाने के लिए व्हाटसैप्प करे.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 041

💚True Love for Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu)💚

If we claim to be the true lovers of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu), then just to listen about him and to shed some tears is not enough. If we really love him then we have to follow him. We have to dissociate ourselves from the qualities that he disliked and fought against such as lies, deceit, greed, love of the world, alcohol, fornication, missing Salaah. And we should acquire the qualities which should please Allah Ta’ala and His Beloved Rasool (Salallahu Alaihe Wasallam).

This will be a true offering from us to our beloved master. And in this way the purpose of his sacrifice be fulfilled. I hope and pray to Allah Almighty that may we please Him and take forward the mission of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu).

🔚🔚🔚

This is the Last Post on EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN, For all this Messages Please Whatsapp.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Thursday, October 27, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 040

❤हुसैन अमर है❤

कर्बला के पहले और उसके बाद भी कई जंगे लड़ी गयी. हर एक जंग इस्लाम के सिद्धांतों की रक्षा के लिए और अल्लाह के नाम की बुलंदी के लिए लड़ी गयी. ऐसी कई जंग थी जिसमे रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) खुद मौजूद थे और कई में आपके सहाबी ने लड़े. आज का मुस्लमान उन जंगो के बारे में बहुत कम जानता है. लेकिन बदकिस्मति से आज का मुसलमान इसके बारे में बहुत कम जानता है. बहुत कम वो जानते है और एहसास नही उन महान क़ुरबानी जिसकी वजह से आज हम तक इस्लाम पंहुचा है.

आज ये बात पे गौर करना है की क्यों हम जंग ए कर्बला के बारे में बाकि जंगो से ज्यादा बहुत सुनते है? क्यों जंग ए कर्बला को हर साल याद किया जाता है और बाकी को नहीं? सबसे बड़ी वजह ये है की ज्यादातर सारी जंग इस्लाम और कुफ्र के बीच में लड़ी गयी. इस्लाम के मानने वाले और न मानने वाले के बीच जंग हुई.

ये जंग इस्लाम के अंदर लड़ी गयी. दोनों दुश्मन दल मुस्लिम थे. मगर लालच ने दुश्मनो पर काबू कर लिया था. ये वो लोग थे जो दौलत और दुनयावी स्थिति  को पाना चाहता थे और आख़िरत के सुखो को नकारते थे. वे तानाशाह शासक से दर रखते थे मगर अल्लाह से डरते नहीं थे. वे अमीर और ताक़तवर को साथ देते थे और सच्चे और नेक लोगो को नकारते थे. ये जंग मुस्लिमो हमेशा याद रखेगे और इससे सबक लेंगे. इसलिए, हम जानते है की हमेशा इस नहीं, की जो मुस्लिम होने का दावा करता है और ज़ाहिर तौर पे इस्लाम के कानून को मानने वाले सच्चे रास्ते पर हो. हमें रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के सच्चे अनुयायियों को पहचानना चाहिए ताकि हम अपने ईमान की हिफाज़त कर सके.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 040

❤Hussain Lives Forever❤

There were many wars before and after Karbala. Each one was to defend the principles of Islam and to glorify the name of Allah. There were many wars in which Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) was present himself and there were others fought by his companions. But unfortunately, Muslims today hold very little knowledge about them. Little do they know and realise the great sacrifices through which Islam has reached us.

The point to be made is that why do we hear about Karbala more than any other war? Why is the war of Karbala commemorated each year and not other? One of the main reasons for this is that most of the other wars were waged between Islam and Kufr. Believers were fighting the nonbelievers.

But this was a war within Islam. The opposite parties were both Muslims. But greed had overcome the enemies. They were the people who only desired the wealth and position of this world and neglected the pleasures of the Hereafter. They feared a tyrant ruler but did not fear Almighty Allah. They supported the rich and the powerful and isolated the righteous and the pious. This war is always remembered by the Muslims and so is a lesson for them. Thus we know that not always, those who claim to be Muslim and apparently practice Islam are on the true path. We have to recognise the true followers of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) in order to protect our Iman.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Wednesday, October 26, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 039

🔥इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारो पर अल्लाह की नाराज़गी - 02🔥

इसी तरह एक और रिवायत में है की एक और बुध आदमी भी इसी तरह अँधा हो गया. उसने कहा, 'मैंने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को एक खून से भरे हुए प्याले के साथ देखा. लोग आपके पास आते थे और आप उनकी आँखों में वो खून लगाते थे. मुझे भी आपके पास भेज गया. मैंने कहा, "या  रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम), मैं कर्बला के जंग के मैदान में हाज़िर नहीं था."  रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने जवाब दिया, 'मगर तुम्हे ये ख्वाइश की थी की वो मारे जाए.' फिर आपने आपकी ऊँगली मेरी तरफ की और मैं अँधा हो गया.’
[ईएद्धआ]

अल्लामा बरज़ी हज़रात मंसूर की वकालत से रिवायत करते है, उन्होंने मुल्के शाम में एक आदमी को सुव्वर की शक्ल में देखा. जब वजह पूछी गयी तो उसने बताया, 'मैं हर रोज़ अमीर उल मोमिनीन हज़रत अली (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) पे लानत भेजता था. फिर एक रात मैंने ख्वाब में देखा की इमाम हसन रसूलअल्लाह (सकललल्लाहो अलैहे वसल्लम) से मेरे उन सब पे लानत भेजने की शिकायत कर रहे थे. रसूलल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मुझपे लानत भेजी  और मुझे थप्पड़ मार. तब से मै८न लोगो के लिए इस बात की निशानी बहन गया.'
[ईएद्धआ]

👿झूठे मक्कार मुख़्तार का खात्मा👿

एक तरह मुख़्तार ने इमाम हुसैन की हत्या के हत्यारो को ख़त्म करने का प्रशंसकीय काम किया, मगर दूसरी तरफ, उसने अपने आप को अल्लाह का रसूल होने का दावा किया और काफ़िर हो गया. हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) ने हिजरी 67 में फ़ौज भेजी और उसका खत्म कर दिया.
[तारिख ए कर्बला]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 039

🔥Killers of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) in the Wrath of Allah - 02🔥

In the same way it is narrated that one old joiner too became blind. He says, ‘I saw Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) with a bowl filled with blood. People came to him and he applied the blood in their eyes. I too was sent to him. I said, ‘Ya Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam), I was not present at the battlefield in Karbala.’ Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) replied, ‘But you wished that he be killed.’ Then he pulled his finger towards me and I became blind.’
[Iedha]

Allama Barzi narrates on the authority of Hazrat Mansoor, they saw a man in Syria whose face was like a swine. When he was enquired about the reason, he replied, ‘Every day I used to curse Ameer ul Mu’mineen Hazrat Ali (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) and his children. Then one night I saw a dream in which Imam Hasan complained to Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) about me cursing them. Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) cursed me and spat on me. Since then I have become a sign for people.’
[Iedha]

👿The End of Mukhtar, the Liar👿

On one side Mukhtar did a commendable job by taking the revenge of Imaam Hussain and by killing the killers, but on the other hand, he declared himself as a prophet, thus becoming a infidel. Hazrat Abdullah bin Zubair (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) sent an army in 67 Hijri and destroyed him.
[Tareekh E Karbala]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Tuesday, October 25, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 038

🔥इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारो पर अल्लाह की नाराज़गी - 01🔥

हज़रत अबु शैख़ रिवायत करते है की एक मजमे में लोग ये बातें कर रहे थे की जो भी इमाम हुसैन की हत्या करने में शामिल हुआ था वो सब अल्लाह के गुस्से का हक़दार हुए. एक ज़ईफ़ आदमी खड़ा हुआ और बोला, 'मैंने भी उनकी हत्या में साथ दिया था मगर देखो मुझे कुछ नहीं हुआ.' बस उसके थोड़ी देर बाद वो एक दिया जलने उठा जिसमे आग ने उसको पकड़ लिया और वो जल के राख हो गया. इस ही एक किस्सा इमाम साद ने भी बयान किया.
[तारीख ए कर्बला]

सब्त बिन जाऊज़ि, वक़दि की प्रमाण पर रिवायत करते है की एक बूढा आदमी जो इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) की हत्या में शामिल था वह अँधा हो गया था. जब लोगो ने पूछा की कैसे अँधा हुआ, तो उसने बताया, "मैंने रसूलल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को अपने सपने में देखा. उनके हाथ में खून से रंगी हुई तलवार थी और इमाम हुसैन के हत्यारे में से कुछ ज़मीन पर मुर्दा पड़े थे. जब आपने मुझे देखा, तो बद्दुआ दी और  खून से रंगी हुई एक लकड़ी में आँखों में मसल दी. उस दिन से मैं अँधा हू.
[ईएद्धआ]

अल्लामा इब्ने हाजर मक्की लिखते है की यज़ीद के लश्कर का एक सिपाही जिसने इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का सर ए मुबारक अपने घोड़े पे लटकाया था बहुत ही काला और बदसूरत हो गया. लोगो ने पूछा, 'तू तो बहुत ही गोरा और खूबसूरत था. तू कैसे इस हो गया?'उसने जवाब दिया, 'कर्बला के वाक़ये के बाद, रोज़ रात को दो लोग मेरे घर में दाखिल होते थे और मुझे एक ऐसी जगह ले जाते थे जहा आग जलती रहती थी. वो मुझे आग मए लटकाते थे और फिर बाहर निकालते थे. इसकी वजह से मैं इस दिखने लगा हू.' वक़्त गुजरने के बाद वह भी एक बुरी मौत से मरा.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 038

🔥Killers of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) in the Wrath of Allah - 01🔥

Hazrat Abu Shaikh narrates that in a gathering people were discussing how all those who were in any way involved in the killing of Imaam Hussain were caught up in the Wrath of Allah. An old man stood up and said, ‘I too helped in his killing but look nothing has happened to me.’ Just then he stood up to attend the lamp when he was caught up in flames and burned to his death. A similar incident is narrated by Imam Sa’ad.
[Tareekh E Karbala]

Sabt bin Jauzi narrates on the authority of Waqdi that an old man who was involved in the killing of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) became blind. When people enquired how he became blind, he replied, ‘I saw Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) in my dream. He had a blood stained sword in his hand and some killers of Imaam Hussain were lying dead on the ground. When he saw me, he cursed me and rubbed a blood-stained stick in my eye. From that day I have become blind.’
[Iedha]

Allama Ibne Hajar Makki writes that one of the soldiers from the army of Yazeed who hanged the blessed head of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) on his horse suddenly became very dark and ugly. People enquired, ‘You were very white and beautiful. How did you turn like this?’ He replied, ‘Ever since the incident of Karbala, two people enter my house every night and they take me to a place where a fire is lit. They hang me into the fire then pull me out. This has caused my appearance to change.’ Later he too died a degrading death.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Monday, October 24, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 037

🔥उबैदुल्लाह बिन ज़ियाद की बुरी किस्मत🔥

उबैदुल्लाह बिन ज़ियाद एक महूस आदमी था जिसे यज़ीद ने नियुक्त किया था. इसके कहने पर इमाम मुस्लिम और उनके दो मासूम बेटे को शहीद किया गया. और यही था जिसने इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) से मुक़ाबला करने के लिए अपनी फ़ौज भेजी थी.

मुख़्तार ने इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारे से बदला लेने की कसम खा ली थी. इसलिए उसने उबैदुल्लाह से मुक़ाबला करने के लिए अपनी फ़ौज भेजी. उबैदुल्लाह भी जंग के लिए तैयार हो गया और जंग के मैदान में 30000 फौजी को लेकर आ गया. दोनों फ़ौज मोसुल के पास मिली. दिन के शुरुआत से लेकर ख़त्म होने तक दोनों फौजे लड़ती रही. मगर जैसे ही उबैदुल्लाह हारने वाला था, वो डरपोक ने भागने की कोशिश की. मगर उसे पकड़ा गया और मार दिया गया. विडम्बना से वह हिजरी 67 की 10वि मुहर्रम थी. उसके सर को जिस्म से अलग करके मुख़्तार के पास कूफ़ा भेज गया. जब मुख़्तार को ये बात की खबर हुई तो उसने राज्यपाल मकान को सजाया और सारे कूफावाले को बुलाया और उबैदुल्लाह का सर वही रख दिया जहा इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का सर ए मुबारक रखा गया था.

मुख़्तार ने फिर लोगो को सम्भोदित किया और कहा, 'ए कूफ़ावालों! देखो कैसे आज बाजी पलट गयी है. ये वही तारीख, वही महीना और वही जगह है. इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के गलत और निर्दयता से हत्या करने के 6 साल बाद, उसके हत्यारे के सर आज यहाँ बेइज़्ज़ती से रक्खा गया है.' उसने फिर लोगो से खुशिया मानाने को कहा.
[ईएद्धआ]

तिर्मिज़ी शरीफ में ये मौजूद है, की जब मुख़्तार के दरबार में उबैदुल्लाह और उसके साथी के सर रक्खे गए थे, तो पता नहीं कहा से एक सांप आया और उनके सरो पर लपेट गया. जब वह उबैदुल्लाह के सर के पास पंहुचा, तो वो एक नाक से अंदर गया, थोड़ी देर रुक और फिर मुह से बहार आया. ये तीन मर्तबा हुआ और फिर वो सांप गायब हो गया.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 037

🔥The Fate of Ubaidullah bin Ziyad🔥

Ubaidullah bin Ziyad was the treacherous soul who was appointed by Yazeed. On his orders Imam Muslim and his two little sons were martyred. And it was he who sent the army to fight Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu).

Mukhtar vowed to take revenge with the killers of Imam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu). So he sent an army to fight Ubaidullah. Ubaidullah also prepared for a war and went into the battlefield with 30,000 soldiers. Both the armies met near Mosul. There was heavy fighting from sunrise to sunset. But just as Ubaidullah was about to be defeated, the coward tried to escape. But eventually he was captured and killed. Ironically the date when he was killed was 10th of Muharram 67 Hijri. His head was cut off and sent to Mukhtar in Kufa. When Mukhtar received the news he decorated the Governor House and invited all the Kufans and placed the head of Ubaidullah at the same spot where the blessed head of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) was kept.

Mukhtar then addressed the crowd, ‘O Kufans! Look how the tables have turned. It is the same day, same month and the same place. Six years after Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) was wrongly and mercilessly killed, the head of his killer lies here in the most humiliating way.’ He then ordered them to celebrate.
[Iedha]

It is recorded in Tirmizi Sharif, that when the heads of Ubaidullah and his accomplices were lying in the court of Mukhtar, a snake appeared from nowhere and went over all the heads. When it reached the head of Ubaidullah, it entered through one of his nostrils, stayed in for a while and exited from the mouth. It repeated this three times before it disappeared.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Sunday, October 23, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 036

🔥यज़ीद की बुरी किस्मत🔥

दमिश्क में, जहा यज़ीद का दरबार लगा हुआ था, अहले बैत का एक शख्स चिल्ला उठा, 'तुने जिस कुर्सी के लिए इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का क़त्ल किया है उस कुर्सी पे तेरी अपनी औलाद भी बैठ नहीं पायेगी.'

और इस ही हुआ भी. बहुत जल्द वो  एक जान लेवा बिमारी में आ गया. वह अपने आंतों और पेट में बहुत दुखने की वजह से ज़ोर ज़ोर से रोता था. जब उसे उसके मौत आने का पता लग गया, उसने अपने बेटे मुआवियाह को कुर्सी की ज़िम्मेदारी देने को बुलाया. मगर जैसे ही उसने बोलना शुरू किया, उसके बेटे ने उसे ज़ोर से ज़लील करते हुए कह दिया, 'मैं ऐसी कुर्सी को कभी नहीं क़ुबूल करूँगा जिसपे रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के नवासे का खून के दाग़ हो. बेहतर इसे ख़त्म कर दिया जाए.'

उसके बेटे के ये अलफ़ाज़ सुन कर यज़ीद को बड़ा धक्का लगा. वो सुव्वर की तरह चिल्लाते रहा. वह पानी के लिए चीखते रहते मगर एक बूँद पानी पीना उसके लिए बहुत दर्दनाक था. आखिरकार वो एक अपमानजनक और शर्मनाक मौत से मरा. उसका शरीर इस तरह की बदबू मारता था कि कोई भी पास जाने के लिए या उसे छूने के लिए तैयार न था. उसे सही से दफ़न भी नहीं किया गया और उसे सिर्फ एक गड्ढे में फेंक दिया और ऊपर मिटटी दाल दी गयी.
[नक़्शे कर्बला]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 036

🔥The Fate of Yazeed🔥

In Damascus, in the court of Yazeed, an oppressed member of Ahle Bait cried out, ‘The very throne for which you killed Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu), even your own children will never be able to sit upon it.’

And this is exactly what happened. Very soon he fell prey to a dreadful disease. He used to cry due to unbearable aches in the stomach and intestines. When he was certain of his death, he called for his son Muawiyah to hand over the rule to him. But as soon as he started to speak, he was humiliatingly interrupted by his son who shouted, ‘I can never accept the throne which has the stains of the blood of the grandson of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) on it. May it be destroyed.’

The words of his son made his condition even worse. He kept shouting like a swine. He used to cry for water but to swallow any drop of water would also make him cry. Ultimately he died a degrading and shameful death. His body emitted such stench that nobody could go near or touch him. He did not even receive a dignified burial, he was just thrown in a pit and covered.
[Naqshe Karbala]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Saturday, October 22, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 035

🔥इमाम हुसैन के हत्यारो की तक़दीर🔥

हज़रत आमिर बिन साद (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) फरमाते है, 'इमाम हुसैन का इस फानी दुनिया को अलविदा कहने के बाद, मैंने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को अपने ख्वाब में देखा. आप ने कहा, 'ए आमिर! जाओ मेरे सहाबी बरआ बिन आज़िब के पास और उसे मेरा सलाम पंहुचा दो और बता दो के जिओसने भी मेरे बेटे इमाम हुसैन की जान ली वह बेशक जहन्नुम में जाएंगे.'इसलिए मैं हज़रत बरआ बिन आज़िब (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के पास गया और उन्हें मेरे ख्वाब के बारे में बताया.
[सादातुल कौनेन]

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हुक्म पे हाकिम फरमाते है,
'अल्लाह त'आला ने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को वही के ज़रिये बताया की याह्या बिन ज़कारिया (अलैहिस्सलाम) की हत्या के बदले 70000 को मार गया था, मगर आपके नवासे के बदले में वे इसका दो गुना बदला लेंगे.'
[खासैस उल कुबरा]

इब्ने जाउज़ी रिवायत करते है की इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारो में से सबको सजा मिली. किसी की हत्या करदी गयी, कोई अँधा हो गया और जो ऊँचे स्थान पर थे वो वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए. अल्लामा इब्ने कथीर ने इतिहास में इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारे का बुरा हाल होने की सच्चाई की गवाही दी है.
[अल हुसैन]

अब्दुल मलिक की हुकूमत में, जब मुख़्तार बिन अबू उबैद सक़फ़ी कूफ़ा के गवर्नर बने, तो वे पहले इंसान बने जिसने इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) और उनके परिवार की हत्या का बदला लेने की योजना बनायीं. उसने हत्यारो की जानकारी निकली और फिर उन्हें जान से मरवा दिया.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 035

🔥The Fate of the Killers of Imaam Hussain🔥

Hazrat Aamir bin Sa’ad (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) narrates, ‘After Imaam Hussain left this mundane world, I saw Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) in my dream. He said, ‘O Amir! Go to my companion Baraa bin Aazib and convey my Salams and inform him that whosoever killed my son Hussain will go to Hell.’ Thus I went to Hazrat Baraa bin Aazib (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) and informed him on what I had seen.’
[Sa’adatul Kaunain]

Hakim narrates on the authority of Hazrat Abdullah bin Abbas (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu),
’Allah Ta’ala conveyed through revelation to Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) that He perished 70,000 in revenge of the killing of Yahya bin Zakariya (Alaihissalam), but for your grandson Hussain, He will destroy double that number.’
[Khasais ul Kubra]

Ibne Jauzi reports that no assassin of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) was spared punishment. Some were killed, some became blind and those who were at high positions could not stay there for a long time. Allama Ibne Katheer testifies that most of the narrations about the fate of the killers of Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) as reported in history are correct.
[Al-Hussain]

In the reign of Abdul Malik, when Mukhtar bin Abu Ubaid Saqfi became the governer of Kufa, he became the first person to organise the revenge of the massacre of Imam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) and his family. He enquired about the killers and then got them killed.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Friday, October 21, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 034

💭सोचने वाली बात💭

कर्बला का दिल दहलाने वाला वाक्या सुन कर कोई इंसान अपने आप को यह सोचने से रोक नहीं सकता की इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का प्रेरणा स्रोत क्या था जो उन्हें ऐसी महान क़ुरबानी देने और उस पर अटल रहने के लिए मददगार रही. इसके लिए हमें रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) की विलादत की वजह जानने की ज़रूरत है. अल्लाह त'आला फरमाता है:
'यह वही है जिन्होंने अपने महान पैगम्बर को हिकमत और सहीह दीन के साथ भेजा, ताकि ये मज़हब दुसरे सारे मज़हब से बेहतर हो जाए - भले ही फिर मूर्तिपूजा वाले परेशान हो जाए.'

ऊपर की आयत से हमें पता चलता है की रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) की विलादत, इस्लाम को अन्य सभी प्रथाओ से बेहतर बनाने के लिए भेजा गया था. ये विशेष कार्य करने के लिए रसूलअल्लाह (सलकलल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने काफिरो की टेलीफो को सहन करना पड़ा. आप को लोगो ने सामूहिक बहिष्कार किया, आपन शहर छोड़कर हिजरत करनी पड़ी, इसी वजह से उनका मुबारक दांत भी शहीद हुआ था. एहि वजह थी की हज़रात बिलाल (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) ने अपने ज़ालिम मालिको से काफी मुसीबत का सामना किया था. और यही वजह थी की रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के हज़ारो सहाबी जंग में जाकर शहीद होते थे.

रसूलल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के बाद, यही काम को हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) और हज़रत फ़ारूक़ ए आज़म (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) और हज़रत उस्मान गाणी (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) और हज़रत अली (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) ने एक के बाद एक आगे बढ़ाया. अब यही ज़िम्मेदारी इमाम हुसैन की थी. आप एक तानाशाह बने तो नहीं मगर उनके खिलाफ खड़े हुए. जंग के स्पष्ट परिणाम क्या होंगे उससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता था, सिद्धांतो के रूप में इमाम हुसैन हक़ीक़त में जीत गए थे.
हमें भी हर तरह से हमारी क़ुरबानी देनी चाहिए, ताकि हम इस्लाम के सिद्धांतो की हिफाज़त कर सके और भ्रष्टाचार और बुराई को निडरता से सामना करे.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 034

💭A Moment for Thought💭

After reading the heart breaking incident of Karbala one cannot help but ponder over the source of inspiration which helped Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) to offer such extreme sacrifice and be steadfast during it. For this we need to understand the reason of the arrival of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam). Allah Ta’ala states:
‘It is He Who has sent His Noble Messenger with guidance and the true religion, in order to prevail over all other religions - even if the polytheists get annoyed.’

From the above verse we learn that the reason for the arrival of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) was to make Islam dominant over all other systems. It was to accomplish this mission that Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) put up with the atrocities of the unbelievers. He endured a social boycott, left his home town, had his blessed tooth severed for the same reason. It was for the same purpose that Hazrat Bilal (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) suffered silently the barbaric punishment of his infidel masters. The same reason led to the martyrdom of thousands of companions of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam).

After Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam), the same mission was carried forward by Hazrat Abu Bakr Siddique (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) then Hazrat Farooq E Aazam (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) then Hazrat Usman Gani (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) then Hazrat Ali (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu). Now the responsibility lied with Imaam Hussain. He did not give in to a dictator but stood firm against him. No matter what the apparent result of the war was, in principle Imaam Hussain was indeed victorious.
We too need to offer our sacrifices, in every way possible, to uphold the values of Islam and stand firm against corruption and evil.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Thursday, October 20, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 033

🌹रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के नवासे की शहादत - 03🌹

बद्र बिन सुहैल ये सब देख रहा था. वो दुसरे योद्धा के सामने कसम खाने लगा और कहने लगा की वे डरपोक है और उन्हें लड़ना नहीं आता. उसने अपने एक बेटे को लड़ने भेज. इमाम हुसैन ने कहा, 'ये बेहतर रहता अगर तुम्हारे घमंडी पिता लड़ने आते ताकि वह अपने बेटे को मरते न देखे.' कुछ ही समय में इमाम उसे जहन्नुम में भेज दिया. बद्र से अपने बेटे की ये हलकट सहन नहीं हुई और वो इमाम हुसैन को अपने भले से वार करने आगे पंहुचा. इमाम ने उसके हमले का बचाव किया. बद्र ने फिर अपनी तलवार निकाली और हमला किया. इमाम ने फिर बचाव किया और फिर इमाम ने ऐसा ज़ोर का झटका दिया की उसका सर एक बड़े गेंद की तरह चक्कर लगता फेका गया.

एक के बाद एक सब आये और अपना नसीब आज़माने लगे मगर ज़ुल्फ़िकार की ताक़त से कोई बढ़ नहीं पाया. लाशो की देर बनती रही. दुश्मनो को खेमे में हलचल मच गयी की अगर शेर इ खुद का साहबज़ादा ऐसे ही लगा रहा तो हम में से कोई नहीं बचेगा. डरपोकों ने फिर चारो बाजू इसे हमला करने का सोचा. इमाम हुसैन को फिर चारो और से उनके खून की प्यासी ऐसी नंगी तलवारो से घेरा गया. मगर जब ज़ुल्फ़िकार काम करने लगी तो दुश्मनो के सर ज़मीन पर पत्तो की तरह गिरने लगे.

जब अम्र बिन साद ने देखा की उसका तरीक़ा बुरी तरह से नाकामयाब हुआ, तो उसने चारो और से तीर बरसाने का हुक्म दिया. इमाम को हर तरफ से तीरो से हमला किये जाने लगा. अब एक के सामने हज़ार का माहौल बन गया था. उनका घोडा इतना जख्मी हो गया था की हिलने के काबिल नहीं बचा था. इमाम हुसैन का जिस्म ज़ख्म से इतना भर गया की उनके जिस्म के हर हिस्से तक खून पहुच गया. अचानक एक जहर से लकगे हुआ तीर आकर उनकी मुबारक पेशानी पर लगा, वही मुबारक पेशानी जो रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) हमेशा चूम करते थे. इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) अब बेहोश होकर ज़मीन पर गिर गए. मगर हमले बांध नहीं हुए. वो दुष्ट आत्मा अभी भी भाले से उनपे वार करते रहे. बहत्तर जख्म खाने के बाद भी इमाम हुसैन सजदे में गए. सजदे में जाने के बाद उनकी रूह परवाज़ कर गयी और अपने रब की मर्ज़ी के पास पहुँच गयी.
(इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजिऊन)

शहादत का सबसे ऊँचा दर्जा मिलते वक़्त इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) की उम्र 56 साल 5 महीने और 5 दिन थी. वो हिज्र 61 की मुहर्रम की 10वि तारीख थी. नाध्र बिन हरसा इमाम हुसैन का सर उनके जिस्म से अलग करने के लिए आगे आया मगर इमाम का जिस्म देख कर घबरा गया. उसके बाद, खोल बिन यज़ीद, सुनन बिन अनस और शिम्मर ऐसे ज़ालिम कुत्ते थे जिन्हों ने ये दुनिया का सबसे घिनोना काम किया. यज़ीद और उसके माननेवाले बस यहाँ नहीं रुके. उन्हीने इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के जिस्म को लूट लिया की उनके जिस्म से कपडे और जूते भी उतार लिए. फिर वो खेमे की तरफ बढे जहा रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) परिवार की औरते पनाह ले रही थी और उन्हें ज़लील करके लूट लिए. उसके बाद अम्र बिन साद ने ऐलान किया, 'इमाम के जिस्म पर कौन घोड़े दौड़ा कर उनके जिस्म को विकृत करना चाहता है?' दस मनहूस कुत्ते आगे आये और अपने घोड़े पे सवार होकर आपके मुबारक जिस्म पर घोड़े दौड़ाये.'
[तारिख ए कर्बला]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 033

🌹Martyrdom of the Grandson of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) - 03🌹

Badr bin Suhail was watching all this. He started swearing at the other fighters saying they were cowards and did not know how to fight. He sent one of his sons to fight. Imam Hussain said, ‘It would be better if your boasting father came to fight so he would not have to see his son dying’. In no time Imam sent him into Hell. Badr could not bear to see this state of his son and leaped forward to attack Imam Hussain with his spear. Imam defended his attack. Badr then removed his sword and attacked. Imam again saved his attack and launched such a mighty blow that Badr’s head went rolling like a football.

One after the other they all came to try their luck but none could withstand the power of Zulfiqar. The bodies kept piling up. There was a roar in the camps of the enemy that if the son of the lion of Allah continues in this way then none of us will survive. Cowards then decided to attack from all sides. Imaam Hussain was surrounded from all sides by bare swords thirsty of his blood. But when the Zulfiqar came into action, the heads of the enemies dropped like leaves on the ground.

When Amr bin Sa’ad saw that his trick had failed miserably, he ordered to shoot arrows from all sides. Imam was being bombarded with arrows from all directions. It was one against thousands now. His horse was so injured that it could not move anymore. Imaam Hussain’s body got covered with so many wounds that blood was gushing all over his body. Suddenly a poison-tipped spear hit his blessed forehead, the same forehead which was always kissed by Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam). Imam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu) now lied sub-conscious on the ground. But the attacks did not stop. The wicked souls were still attacking him with spears. One of the spears went right across his body. After suffering seventy two lethal wounds, he bowed down in prostration. It was in this state that his blessed soul left his body and entered into the eternal pleasure and mercy of his Lord.
(Inna Lillahi Wa Inna Ilaihi Raji’oon)

At the time Imaam Hussain RadiyAllahu attained the highest degree of martyrdom, his age was 56 years 5 months and 5 days. The date was 10th Muharram 61 Hijri. Nadhr bin Harsa came forward to detach his blessed head from his body but was terrified by the majesty of the Imam’s body. Then Khola bin Yazeed, Sunaan bin Anas or Shimar was the ill-fated dog who did the gruesome task. Yazeed and his followers did not stop there. They went on a looting spree not even sparing the clothes and shoes on Imaam Hussain (Radi’Allaho Ta’Ala Anhu)’s body. They then turned towards the camps that were sheltering the women of the family of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam), insulting and looting them. Then Amr bin Sa’ad announced, ‘Who will run their horses on the Imam and mutilate his body?’ Ten wretched souls volunteered, mounted on their horses and crushed his blessed body.’
[Tareekh E Karbala]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

Wednesday, October 19, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 032

🌹रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के नवासे की शहादत - 02🌹

यहाँ एक योद्धा है जो तईं दीं से भूखा है अपने रिश्तेदार, भतीजे और अपने बेटे की लाश को उठा चुके है. अब आप खुद जंग के मैदान में जा रहे है, दुश्मन की आँखों में देखा और कुछ यूँ कहा.

अल्लाह और उसके रसूल (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) की तारीफ करने के बाद, आपने यह कहना शुरू किया, 'ए लोगो! तुम जिस रसूल को मानते हो, ने कहा था, 'जो भी हसन और हुसैन से दुश्मनी करेंगा वो मेरे साथ दुश्मनी करेंगा और जो मेरे से दुश्मनी करेंगा वो अल्लाह से दुश्मनी करेंगा. इसलिए अल्लाह से डरो और मेरे से मुक़ाबला करने से अपने आप को रोको. अगर तुम सच्चे इमामवाले हो तो सोचो तुम्हारा जवाब क्या होगा अल्लाह त'आला के लिए? और तुम रसूलअल्लाह (सकललल्लाहो अलैहे वसल्लम) को क्या मुह दिखाओगे? इ लोगो, तुमने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के परिवार को बर्बाद किया है, ज़रा अपने किस्मत को देखो. ए गद्दारो! तुमने मुझे यहाँ दावत दी और तानाशाह से बचने के लिए बुलाया और अब जब मैं आ गया तो तुम पलट गए. ए जालिमो, तुमने मेरे परिवार को तबाह किया और मेरे करीबी का क़त्ल किया है, और अब तुम मुझे मारना चाहते हो. ज़रा सोचो मैं कौन हु? किसका नवास हु? मेरे माँ बाप कौन है? तुम्हारे पास अब भी वक़्त है, मुझे मारने का ख्याल रख दो और अपने आप को जहन्नुम की आग से बचा लो.

दुश्मन के खेमे में हलचल मच गयी. उनमे से एकक चिल्लाया, 'ए हुसैन, तुम्हारे पास एक ही विकल्प है, या तुम यज़्ज़िद से बैत हो० जाओ या फिर मारने को तैयार हो जाओ.'इमाम ने जवाब दिया, 'ए नमक हराम लोग, मुझे पता था तुम नहीं सुनोगे, क्योंकि तुम्हारे दिल पे मुहर लगा दी गयी है और तुम्हारे अंदर से इस्लाम की मुहब्बत ख़तम हो चुकी है. मैं सिर्फ अपनी स्थिति का महत्व साबित करने के लिए बात की थी ताकि क़यामत के दिन तुम   ये न कहो की तुम्हे पता नहीं था की मैं कौन हूँ.'

अल्हामोलिल्लाह, मैंने मेरी ज़िम्मेदारी निभाई है. और जब तक यज़ीद की बात है, मैं कभी ऐसे ज़ालिम से बैत न करूँगा. अब तुमने अपना मन बना लिया है तो अपने चुने हुए बन्दे को मेरे से लड़ने के लिए भेजो.' इसलिए, अम्र बिन साद ने उन योद्धा को बुलाया जिन्हें सिर्फ इमाम हुसैन से लड़ने के लिए रक्खा गया था. सबसे पहले लड़ने के लिए मुल्क ए शाम से मसहूर योद्धा तमीम बिन कहताब आया, वो अपनी ताकत और कौशल पर तकब्बुर करते हुए आया मगर ज़ुल्फ़िकार (तलवार) के एक हमले में वो ज़मीन पर मर कर गिर गया.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402

MUHARRAM - EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄EXCELLENCE OF MUHARRAM & IMAAM HUSSAIN❄
Post 032

🌹Martyrdom of the Grandson of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam) - 02🌹

Here was a fighter who had been starving for the past three days and had attended to the bodies of his cousins, nephews and his own sons. Now he descended onto the battlefield, looked the enemy in the eyes and made some final remarks.

After praising Allah and his Rasool (Salallahu Alaihe Wasallam), he continued on and said, ‘O people! The Prophet you believe in has said, whosoever makes enmity with Hasan and Hussain does so with me and whosoever has animosity with me he has so with Allah. So fear Allah and avoid fighting with me. If you are true believers then think what your answer to Allah Ta’ala will be? And what face will you show to the beloved Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam)? O you who have destroyed the family of Rasool’Allah (Salallahu Alaihe Wasallam), just ponder over your fate. O disloyal ones! You invited me to come over and to help you against a tyrant and now when I have arrived you are turning your backs on me. O oppressors! You have destroyed my family and killed my dear ones, and now want to kill me. Just think who am I? Whose grandson am I? Who are my parents? You still have chance, drop the idea of killing me and save yourselves from the fire of Hell.’

There was chaos in the enemy camp. One of them shouted, ‘O Hussain, you have only one choice, either give your hand in the hand of Yazeed or be ready to die.’ Imaam replied, ‘O treacherous ones, I knew you would not listen, as your hearts have been sealed and your Islamic spirit is dead. I only spoke to justify my position so that you cannot say on the Day of Judgement that you were not aware.

Alhamdulillah, I have done my duty. As far as Yazeed is concerned, I will never submit myself to a wicked oppressor. Now if you have made up your mind then send your chosen one to fight me.’ Thus, Amr bin Sa’ad called the fighters who were saved to fight Imaam Hussain. First to go was a famous wrestler from Syria, Tameem bin Qahtabah. He came boasting about his strength and skills but in just one blow from his sword Zulfiqar, he was left to die on the ground.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402