Monday, April 24, 2017

TARJUMA E QURAN - Al Quran 6:071

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

اسلام عليكم ورحمة الله وبركات

TARJUMA E QURAN
Surah Number: 006 of 114
Surah Name: 🕋AL AN'AM meaning THE CATTLE.
Aayat Number: 071 of 165

क़ुरआन ए पाक के तर्जुमे को बगैर वज़ू न छुए, पढ़ सकते है.
Translation of the Holy Quran without Wuzu is Readable without Touching.

अल-अनआम: 071
कहो, "क्या हम अल्लाह को छोड़कर उसे पुकारने लग जाएँ जो न तो हमें लाभ पहुँचा सके और न हमें हानि पहुँचा सके और हम उलटे पाँव फिर जाएँ, जबकि अल्लाह ने हमें मार्ग पर लगा दिया है? - उस व्यक्ति की तरह जिसे शैतानों ने धरती पर भटका दिया हो और वह हैरान होकर रह गया हो। उसके कुछ साथी हो, जो उसे मार्ग की ओर बुला रहे हो कि हमारे पास चला आ!" कह दो, "मार्गदर्शन केवल अल्लाह का मार्गदर्शन है और हमें इसी बात का आदेश हुआ है कि हम सारे संसार के स्वामी को समर्पित हो जाएँ।"

Al-'An`am: 071
Say, "Shall we invoke instead of Allah that which neither benefits us nor harms us and be turned back on our heels after Allah has guided us? [We would then be] like one whom the devils enticed [to wander] upon the earth confused, [while] he has companions inviting him to guidance, [calling], 'Come to us.' " Say, "Indeed, the guidance of Allah is the [only] guidance; and we have been commanded to submit to the Lord of the worlds.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+917802835689