Monday, April 3, 2017

TARJUMA E QURAN - Al Quran 6:050

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

اسلام عليكم ورحمة الله وبركات

TARJUMA E QURAN
Surah Number: 006 of 114
Surah Name: 🕋AL AN'AM meaning THE CATTLE.
Aayat Number: 050 of 165

क़ुरआन ए पाक के तर्जुमे को बगैर वज़ू न छुए, पढ़ सकते है.
Translation of the Holy Quran without Wuzu is Readable without Touching.

अल-अनआम: 050
कह दो, "मैं तुमसे यह नहीं कहता कि मेरे पास अल्लाह के ख़ज़ाने है, और न मैं परोक्ष का ज्ञान रखता हूँ, और न मैं तुमसे कहता हूँ कि मैं कोई फ़रिश्ता हूँ। मैं तो बस उसी का अनुपालन करता हूँ जो मेरी ओर वह्यं की जाती है।" कहो, "क्या अंधा और आँखोंवाला दोनों बराबर हो जाएँगे? क्या तुम सोच-विचार से काम नहीं लेते?"

Al-'An`am: 050
Say, [O Muhammad], "I do not tell you that I have the depositories [containing the provision] of Allah or that I know the unseen, nor do I tell you that I am an angel. I only follow what is revealed to me." Say, "Is the blind equivalent to the seeing? Then will you not give thought?"

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+917802835689