🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
तलाक़ और इद्दत
Post 051
🏴ज़िहार का नतीजा🏴
ज़िहार का नतीजा ये है की जब तक कफ़्फ़ारा न अदा किया जाए, जिस्मानी तालुक्कात, कामुक चुम्बन, आलिंगन या अपनी बीवी के खुले जिस्म को देखना ये सब हराम है. बिना हवस के चुंबन करना या आलिंगन करना गलत नहीं है. फिर भी, बिना हवस के होठ पे चुम्बन करना जाइज़ नहीं है. अगर कफ़्फ़ारा अदा करने से पहले जिस्मानी तालुक्कात बन जाते है तो तौबा करना ज़रूरी है; इसके बाद कोई कफ़्फ़ारा नहीं होंगा. हालाँकि ये नहीं होना चाहिए और बीवी को ये चाहिए को वो अपने शोहर को तालुक्कात बनाने से रोके रखे जब तक कफ़्फ़ारा न अदा हो जाए.
(जोहरा, दुर्र ए मुख़्तार, बहार)
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402