🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 036
🔥यज़ीद की बुरी किस्मत🔥
दमिश्क में, जहा यज़ीद का दरबार लगा हुआ था, अहले बैत का एक शख्स चिल्ला उठा, 'तुने जिस कुर्सी के लिए इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का क़त्ल किया है उस कुर्सी पे तेरी अपनी औलाद भी बैठ नहीं पायेगी.'
और इस ही हुआ भी. बहुत जल्द वो एक जान लेवा बिमारी में आ गया. वह अपने आंतों और पेट में बहुत दुखने की वजह से ज़ोर ज़ोर से रोता था. जब उसे उसके मौत आने का पता लग गया, उसने अपने बेटे मुआवियाह को कुर्सी की ज़िम्मेदारी देने को बुलाया. मगर जैसे ही उसने बोलना शुरू किया, उसके बेटे ने उसे ज़ोर से ज़लील करते हुए कह दिया, 'मैं ऐसी कुर्सी को कभी नहीं क़ुबूल करूँगा जिसपे रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के नवासे का खून के दाग़ हो. बेहतर इसे ख़त्म कर दिया जाए.'
उसके बेटे के ये अलफ़ाज़ सुन कर यज़ीद को बड़ा धक्का लगा. वो सुव्वर की तरह चिल्लाते रहा. वह पानी के लिए चीखते रहते मगर एक बूँद पानी पीना उसके लिए बहुत दर्दनाक था. आखिरकार वो एक अपमानजनक और शर्मनाक मौत से मरा. उसका शरीर इस तरह की बदबू मारता था कि कोई भी पास जाने के लिए या उसे छूने के लिए तैयार न था. उसे सही से दफ़न भी नहीं किया गया और उसे सिर्फ एक गड्ढे में फेंक दिया और ऊपर मिटटी दाल दी गयी.
[नक़्शे कर्बला]
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402
❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 036
🔥यज़ीद की बुरी किस्मत🔥
दमिश्क में, जहा यज़ीद का दरबार लगा हुआ था, अहले बैत का एक शख्स चिल्ला उठा, 'तुने जिस कुर्सी के लिए इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का क़त्ल किया है उस कुर्सी पे तेरी अपनी औलाद भी बैठ नहीं पायेगी.'
और इस ही हुआ भी. बहुत जल्द वो एक जान लेवा बिमारी में आ गया. वह अपने आंतों और पेट में बहुत दुखने की वजह से ज़ोर ज़ोर से रोता था. जब उसे उसके मौत आने का पता लग गया, उसने अपने बेटे मुआवियाह को कुर्सी की ज़िम्मेदारी देने को बुलाया. मगर जैसे ही उसने बोलना शुरू किया, उसके बेटे ने उसे ज़ोर से ज़लील करते हुए कह दिया, 'मैं ऐसी कुर्सी को कभी नहीं क़ुबूल करूँगा जिसपे रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के नवासे का खून के दाग़ हो. बेहतर इसे ख़त्म कर दिया जाए.'
उसके बेटे के ये अलफ़ाज़ सुन कर यज़ीद को बड़ा धक्का लगा. वो सुव्वर की तरह चिल्लाते रहा. वह पानी के लिए चीखते रहते मगर एक बूँद पानी पीना उसके लिए बहुत दर्दनाक था. आखिरकार वो एक अपमानजनक और शर्मनाक मौत से मरा. उसका शरीर इस तरह की बदबू मारता था कि कोई भी पास जाने के लिए या उसे छूने के लिए तैयार न था. उसे सही से दफ़न भी नहीं किया गया और उसे सिर्फ एक गड्ढे में फेंक दिया और ऊपर मिटटी दाल दी गयी.
[नक़्शे कर्बला]
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402