Saturday, October 22, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 035

🔥इमाम हुसैन के हत्यारो की तक़दीर🔥

हज़रत आमिर बिन साद (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) फरमाते है, 'इमाम हुसैन का इस फानी दुनिया को अलविदा कहने के बाद, मैंने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को अपने ख्वाब में देखा. आप ने कहा, 'ए आमिर! जाओ मेरे सहाबी बरआ बिन आज़िब के पास और उसे मेरा सलाम पंहुचा दो और बता दो के जिओसने भी मेरे बेटे इमाम हुसैन की जान ली वह बेशक जहन्नुम में जाएंगे.'इसलिए मैं हज़रत बरआ बिन आज़िब (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के पास गया और उन्हें मेरे ख्वाब के बारे में बताया.
[सादातुल कौनेन]

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हुक्म पे हाकिम फरमाते है,
'अल्लाह त'आला ने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को वही के ज़रिये बताया की याह्या बिन ज़कारिया (अलैहिस्सलाम) की हत्या के बदले 70000 को मार गया था, मगर आपके नवासे के बदले में वे इसका दो गुना बदला लेंगे.'
[खासैस उल कुबरा]

इब्ने जाउज़ी रिवायत करते है की इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारो में से सबको सजा मिली. किसी की हत्या करदी गयी, कोई अँधा हो गया और जो ऊँचे स्थान पर थे वो वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए. अल्लामा इब्ने कथीर ने इतिहास में इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारे का बुरा हाल होने की सच्चाई की गवाही दी है.
[अल हुसैन]

अब्दुल मलिक की हुकूमत में, जब मुख़्तार बिन अबू उबैद सक़फ़ी कूफ़ा के गवर्नर बने, तो वे पहले इंसान बने जिसने इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) और उनके परिवार की हत्या का बदला लेने की योजना बनायीं. उसने हत्यारो की जानकारी निकली और फिर उन्हें जान से मरवा दिया.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402