🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 039
🔥इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारो पर अल्लाह की नाराज़गी - 02🔥
इसी तरह एक और रिवायत में है की एक और बुध आदमी भी इसी तरह अँधा हो गया. उसने कहा, 'मैंने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को एक खून से भरे हुए प्याले के साथ देखा. लोग आपके पास आते थे और आप उनकी आँखों में वो खून लगाते थे. मुझे भी आपके पास भेज गया. मैंने कहा, "या रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम), मैं कर्बला के जंग के मैदान में हाज़िर नहीं था." रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने जवाब दिया, 'मगर तुम्हे ये ख्वाइश की थी की वो मारे जाए.' फिर आपने आपकी ऊँगली मेरी तरफ की और मैं अँधा हो गया.’
[ईएद्धआ]
अल्लामा बरज़ी हज़रात मंसूर की वकालत से रिवायत करते है, उन्होंने मुल्के शाम में एक आदमी को सुव्वर की शक्ल में देखा. जब वजह पूछी गयी तो उसने बताया, 'मैं हर रोज़ अमीर उल मोमिनीन हज़रत अली (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) पे लानत भेजता था. फिर एक रात मैंने ख्वाब में देखा की इमाम हसन रसूलअल्लाह (सकललल्लाहो अलैहे वसल्लम) से मेरे उन सब पे लानत भेजने की शिकायत कर रहे थे. रसूलल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मुझपे लानत भेजी और मुझे थप्पड़ मार. तब से मै८न लोगो के लिए इस बात की निशानी बहन गया.'
[ईएद्धआ]
👿झूठे मक्कार मुख़्तार का खात्मा👿
एक तरह मुख़्तार ने इमाम हुसैन की हत्या के हत्यारो को ख़त्म करने का प्रशंसकीय काम किया, मगर दूसरी तरफ, उसने अपने आप को अल्लाह का रसूल होने का दावा किया और काफ़िर हो गया. हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) ने हिजरी 67 में फ़ौज भेजी और उसका खत्म कर दिया.
[तारिख ए कर्बला]
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402
❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 039
🔥इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) के हत्यारो पर अल्लाह की नाराज़गी - 02🔥
इसी तरह एक और रिवायत में है की एक और बुध आदमी भी इसी तरह अँधा हो गया. उसने कहा, 'मैंने रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को एक खून से भरे हुए प्याले के साथ देखा. लोग आपके पास आते थे और आप उनकी आँखों में वो खून लगाते थे. मुझे भी आपके पास भेज गया. मैंने कहा, "या रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम), मैं कर्बला के जंग के मैदान में हाज़िर नहीं था." रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने जवाब दिया, 'मगर तुम्हे ये ख्वाइश की थी की वो मारे जाए.' फिर आपने आपकी ऊँगली मेरी तरफ की और मैं अँधा हो गया.’
[ईएद्धआ]
अल्लामा बरज़ी हज़रात मंसूर की वकालत से रिवायत करते है, उन्होंने मुल्के शाम में एक आदमी को सुव्वर की शक्ल में देखा. जब वजह पूछी गयी तो उसने बताया, 'मैं हर रोज़ अमीर उल मोमिनीन हज़रत अली (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) पे लानत भेजता था. फिर एक रात मैंने ख्वाब में देखा की इमाम हसन रसूलअल्लाह (सकललल्लाहो अलैहे वसल्लम) से मेरे उन सब पे लानत भेजने की शिकायत कर रहे थे. रसूलल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मुझपे लानत भेजी और मुझे थप्पड़ मार. तब से मै८न लोगो के लिए इस बात की निशानी बहन गया.'
[ईएद्धआ]
👿झूठे मक्कार मुख़्तार का खात्मा👿
एक तरह मुख़्तार ने इमाम हुसैन की हत्या के हत्यारो को ख़त्म करने का प्रशंसकीय काम किया, मगर दूसरी तरफ, उसने अपने आप को अल्लाह का रसूल होने का दावा किया और काफ़िर हो गया. हज़रत अब्दुल्लाह बिन ज़ुबैर (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) ने हिजरी 67 में फ़ौज भेजी और उसका खत्म कर दिया.
[तारिख ए कर्बला]
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402