Friday, October 28, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 041

💚इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो ता'आला अन्हु) से सच्ची मुहब्बत💚

अगर हम इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) से सच्ची मुहब्बत का दावा करते है, तो आपकी ज़िन्दगी के बारे में ज़रा सा जानना या थोड़े आंसू बहाना काफी नहीं है. अगर हमारे दिलो में
उनके लिए सच्ची मुहब्बत है तो हमे उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए. हमे अपने आप को उन सब से दूर कर देना चाहिए जो उन्हें नापसंद थी और झूठ, छल, लालच, दुनिया की मुहब्बत, शराब, व्यभिचार, क़ज़ा होने वाली नमाज़ों से जिहाद करना चाहिए. और हमें वो सब खूबी इख्तियार करनी चाहिए जो अल्लाह त'आला और उसके प्यारे रसूल (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) को राज़ी करे.

ये हमारी तरफ से हमारे रब के लिए सही पेशकश होगी. और इसी तरह क़ुरबानी का सही मक़सद पूरा होगा. मैं अल्लाह से दुआ करता हू और उम्मीद करता हू की हम उन्हें राज़ी करे और इमाम हुसैन (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) का मिशन आगे बढ़ाये.

🔚🔚🔚

मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता के बारे में यह आखिरी पोस्ट था. सारे मैसेजो को पाने के लिए व्हाटसैप्प करे.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402