Friday, November 18, 2016

TARJUMA E QURAN - Al Quran 5:68

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

اسلام عليكم ورحمة الله وبركات

TARJUMA E QURAN
Surah Number: 005 of 114
Surah Name: AL MA'IDAH meaning THE FOOD.
Aayat Number: 068 of 120

क़ुरआन ए पाक के तर्जुमे को बगैर वज़ू न छुए, पढ़ सकते है.
Translation of the Holy Quran without Wuzu is Readable without Touching.

अल-माइदा: 068
कह दो, ॅ"ऐ किताबवालो! तुम किसी भी चीज़ पर नहीं हो, जब तक कि तौरात और इनजील को और जो कुछ तुम्हारे रब की ओर से तुम्हारी ओर अवतरित हुआ है, उसे क़ायम न रखो।" किन्तु (ऐ नबी!) तुम्हारे रब की ओर से तुम्हारी ओर जो कुछ अवतरित हुआ है, वह अवश्य ही उनमें से बहुतों की सरकशी और इनकार में अभिवृद्धि करनेवाला है। अतः तुम इनकार करनेवाले लोगों की दशा पर दुखी न होना.

Al-Ma'idah: 068
Say, "O People of the Scripture, you are [standing] on nothing until you uphold [the law of] the Torah, the Gospel, and what has been revealed to you from your Lord." And that which has been revealed to you from your Lord will surely increase many of them in transgression and disbelief. So do not grieve over the disbelieving people.

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402