🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
तलाक़ और इद्दत
Post 008
👎🏽नापसंद है तलाक़ और खुला👎🏽
हज़रत थॉबान फरमाते है की रसूलअल्लाह ने कहा:
"बिना वजह अपने शोहर से तलाक़ मांगने वाली औरत पे जन्नत की खुसबू हराम कर दी गयी है."
(इब्ने माजाह)
हज़रत इब्ने उमर फरमाते है की रसूलअल्लाह ने कहा:
"हलाल कामो में अल्लाह त'आला को सबसे नापसंद तलाक़ है."
(अबु दावूद)
हज़रत अबु हुरैरा फरमाते है की रसूलअल्लाह ने कहा:
"जो औरत अपने निकाह से छूटना चाहती है और खुला करवाना चाहती है वो पाखंडी है."
(निसाई)
इसका मतलब ये है की जो औरत अपने शोहर को परेशान करती है के वो उसे तलाक़ दे या खुला करे (औरत की तरफ से तलाक़) वो पाखंडी है क्योंकि वो दिखती है की वो अपने शोहर से मुहब्बत करती है मगर, असल में वो नफरत करती है और उनसे अलग होना चाहती है.
ये हदीस साफ़ बता देती है की तलाक़ और खुला रसूलअल्लाह के लिए कितना नापसंदीदा काम है और ये अति नापसंद इसलिए है ताकि आपके उम्मती तलाक़ से बचने के लिए हर कोशिश करे. मुख़्तसर तौर पर, तलाक़ हलाल है मगर अल्लाह ता'अला और उसके प्यारे हबीब इससे सख्त नफरत करते है. इसलिए आदमी और औरत दोनों को इस काम से दूर रहना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी एक दुसरे के साथ ख़ुशी से और शांति से बिताने चाहिए.
ख़ास तौर पे जब अल्लाह ता'अला ने आपको औवलाद आता की हो तो बच्चो के जन्म के बाद उनके वालिद की ज़िन्दगी सिर्फ उनकी नहीं रहती, वह अपने बच्चो की तालीम और तरबियत के लिए होती है. जब कोई आदमी या औरत अलग होने का सोचे तो उन्हें अपने प्यारे बच्चो को देखना चाहिए की कैसे उनको दोनों का प्यार मिले. उनको शांति भरी तालीम और तरबियत देने के लिए माँ बाप का साथ में प्यार देना बहुत ज़रूरी है. अगर बच्चो को ये साथ का प्यार नहीं मिला तो भले किट्टी भी दौलत होने के बावजूद, वो कभी खुश न रह पाएंगे अपने बाप या अपनी माँ के साथ अकेले रहकर. गर्व ये बात को ध्यान में राखी जाए तो तलाक़ का ख्याल कभी अपने दिमाग में नहीं आएंगे, घर भी बच्च जाएगा और बच्चो का भविस्य भी बेहतर रहेगा. रसूलल्लाह के बयान को ध्यान से पढ़ने की बहुत ज़रुरत है.
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402
तलाक़ और इद्दत
Post 008
👎🏽नापसंद है तलाक़ और खुला👎🏽
हज़रत थॉबान फरमाते है की रसूलअल्लाह ने कहा:
"बिना वजह अपने शोहर से तलाक़ मांगने वाली औरत पे जन्नत की खुसबू हराम कर दी गयी है."
(इब्ने माजाह)
हज़रत इब्ने उमर फरमाते है की रसूलअल्लाह ने कहा:
"हलाल कामो में अल्लाह त'आला को सबसे नापसंद तलाक़ है."
(अबु दावूद)
हज़रत अबु हुरैरा फरमाते है की रसूलअल्लाह ने कहा:
"जो औरत अपने निकाह से छूटना चाहती है और खुला करवाना चाहती है वो पाखंडी है."
(निसाई)
इसका मतलब ये है की जो औरत अपने शोहर को परेशान करती है के वो उसे तलाक़ दे या खुला करे (औरत की तरफ से तलाक़) वो पाखंडी है क्योंकि वो दिखती है की वो अपने शोहर से मुहब्बत करती है मगर, असल में वो नफरत करती है और उनसे अलग होना चाहती है.
ये हदीस साफ़ बता देती है की तलाक़ और खुला रसूलअल्लाह के लिए कितना नापसंदीदा काम है और ये अति नापसंद इसलिए है ताकि आपके उम्मती तलाक़ से बचने के लिए हर कोशिश करे. मुख़्तसर तौर पर, तलाक़ हलाल है मगर अल्लाह ता'अला और उसके प्यारे हबीब इससे सख्त नफरत करते है. इसलिए आदमी और औरत दोनों को इस काम से दूर रहना चाहिए और अपनी ज़िन्दगी एक दुसरे के साथ ख़ुशी से और शांति से बिताने चाहिए.
ख़ास तौर पे जब अल्लाह ता'अला ने आपको औवलाद आता की हो तो बच्चो के जन्म के बाद उनके वालिद की ज़िन्दगी सिर्फ उनकी नहीं रहती, वह अपने बच्चो की तालीम और तरबियत के लिए होती है. जब कोई आदमी या औरत अलग होने का सोचे तो उन्हें अपने प्यारे बच्चो को देखना चाहिए की कैसे उनको दोनों का प्यार मिले. उनको शांति भरी तालीम और तरबियत देने के लिए माँ बाप का साथ में प्यार देना बहुत ज़रूरी है. अगर बच्चो को ये साथ का प्यार नहीं मिला तो भले किट्टी भी दौलत होने के बावजूद, वो कभी खुश न रह पाएंगे अपने बाप या अपनी माँ के साथ अकेले रहकर. गर्व ये बात को ध्यान में राखी जाए तो तलाक़ का ख्याल कभी अपने दिमाग में नहीं आएंगे, घर भी बच्च जाएगा और बच्चो का भविस्य भी बेहतर रहेगा. रसूलल्लाह के बयान को ध्यान से पढ़ने की बहुत ज़रुरत है.
🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
👑Sufyan 📲+918460300402