Saturday, October 1, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 009

🔬इमाम हुसैन (रदीअल्लाहो त'आला अन्हु) की बुद्धिमत्ता.🔬

एक दिन इमाम हुसैन के यहाँ मेहमान आये थे. खाना खाने के बाद मेहमान ने कुछ पीने को मंगवाया, इसपर इमाम हुसैन ने पूछा की वह क्या पीना पसंद करेंगे.? मेहमान ने बताया के वो कुछ इस पीना चाहता है जो ज़िन्दगी से ज्यादा कीमती हो और जब किसी के पास वह होती है तोह उसको उसकी कोई क़द्र नहीं. इमाम हुसैन ने अपने साथी से कहा की मेहमान पानी के बारे में बात कर रहे है. सभी हाज़िर लोग इमाम हुसैन की इस बुद्धिमत्ता से चोंक गए.
[इस्तिक़ामत, दिसम्बर 1979 अंक]

✨✨✨

🎁उनकी इच्छा का अस्वीकार नहीं किया.🎁

इमाम हुसैन ने एक मर्तबा मस्जिद में रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) से एक ऊंट माँगा. यह इच्छा सुनने पर, रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) अपने गुठनो और हाथ के बल नीचे आ गए और इमाम हुसैन को अपनी पीठ पे बिठा दिया. इमाम हुसैन ने आगे फरमाया की बाकी अन्टू में बागडोर होती है जबकि उनके ऊंट को एक भी नहीं है. इमाम हुसैन आगे बताते है की मदीना के ऊंट तो बातें भी करते है. उनकी यह ख्वीश को सुन कर, रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) अन्टू जैसी आवाज़ निकलने लगे और अपने नवासे को खेल लगाने लगे.
[इस्तिक़ामत, दिसम्बर 1979 अंक]

✨✨✨

🛬जीवनाधार अपनी राह पर है.🛬
एक बहुत ही गरीब आदमी इमाम हुसैन के पास आया और अनुरोध किया, 'हे रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के प्यारे, मैं निराधार हु और अपने बच्चो और खुद के लिए खाने को कुछ नहीं, सो मुझे आपके खाने से कुछ हिस्सा दीजिये.' इमाम हुसैन ने आश्वासन देते हुए जवाब दिया, 'मेहेरबानी करके आप बेथ जायिये और इंतज़ार कीजिये, मेरा खाना आ रहा है.' जैसे ही आदमी खाना लेकर आया तो उसने पांच थैली इमाम हुसैन को दे दी, हर एक थैली में १००० दीनार थे और कहने लगा, 'यह हज़रत अमीर मु'आविया (रदीअल्लाहो त'आला अन्हु) की और से है और वह माफ़ी चाहते है की आपको इतना कम भेज सके. उन्होंने कहा है की अभी के लिए इससे इस्तेमाल किया जाए और ज्यादा जल्द ही आयेगा.' इमाम हुसैन (रदीअल्लाहो त'आला अन्हु) ने पांचो थैली वह गरीब आदमी को दे दी और माफ़ी मांगते हुए कहने लगे, 'आपको इंतज़ार करवाने के लिए मुझे माफ़ किजये, अभी के लिए मेरे पास यही है; उम्मीद है की यह आपके लिए काफी होगा, हम आज़माइश वाले लोग हैं और हमने अपनी इच्छाओं और हमारे सुख को त्याग दिया है।'

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
😇Admin: 👼🏻Sufyan Dabhad +918460300402📱