Sunday, October 2, 2016

मुहर्रम - मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता

🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙

❄मुहर्रम और इमाम हुसैन की विशेषता❄
Post 011

📦मेहेरबानी करके कुछ अता कीजिये.📦

हज़रत फातिमा (रदीअल्लाहो त'आला अन्हा) एक बार  इमाम हसन और इमाम हुसैन को रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के पास लायी और अर्ज़ करने लगी, 'मेहेरबानी करके आप इन्हें कुछ देकर नवाज़िए.' रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने बताया, 'हसन के लिए मेरा खौफ और नेतृत्व है, और हुसैन के लिए मेरा साहस और उदारता.'
[खुतबा ए मुहर्रम]

🎋🎋🎋

🔮जन्नत के सरदारो.🔮

हज़रत हुज़ैफ़ा (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) ने एक बार रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) से मिलने के लिए अपनी वालिद से रज़ा मांगी ताकि आप उसके लिए मगफिरत की दुआ करे. हज़रत हुज़ैफ़ा बताते है, 'मैं रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) के पास आया और उनके पीछे मगरिब की नमाज़ अदा की. उसके बाद रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने अपने आप को ईशा की वक़्त तक इबादत में मशगूल कर लिया. उसके बाद हमने ईशा की नमाज़ अदा की और फिर रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) मस्जिद से जाने लगे. जब आपने मेरी आवाज़ सुनी तो पूछा की 'क्या तुम हुज़ैफ़ा हो.?' मैंने कहा, 'हाँ' 'आप यहाँ किस लिए आये हो? अल्लाह आपको और आपकी वालिदा की बख़्शिश अता फरमाये.' बेशक यह एक फरिश्ते थे जो पहले कभी दुनिया में कभी तशरीफ़ नहीं लाये थे. उन्होंने अल्लाह त'आला से मुझसे मिलने की इज़ाज़त मांगी और अपना सलाम अर्ज़ किया और मुझे खुस खबरी दी की फातिमी जन्नती औरतो की सरदार है और हसन हुसैन जन्नती जावानो के सरदार है.'
[मिश्कात]
हज़रत अब सईद खुरई (रदी'अल्लाहो त'आला अन्हु) फरमाते है की रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने फरमाया, 'इमाम हसन और इमाम हुसैन जन्नती जवानों के सरदार है.'
[तिर्मिज़ी]

🎋🎋🎋

☄मीठे ख़ुशबूदार महकनेवाले.☄

हज़रत अब्दुल्लाह बिन उम्र (रदी’अल्लाहो त'आला अन्हु) फरमाते है की रसूलअल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने कहा था:
‘हसन और हुसैन मेरे लिए इस दुनिया में ‘रेहान’ हैं.' (रेहान एक मीठा खुसबूदार महकनेवाला पौधा है)
[तिर्मिज़ी, मिश्कात]

🌹🌹🌹
🌙SAHIH DEEN صحيح دين🌙
😇Admin: 👼🏻Sufyan Dabhad +918460300402📱